बड़ी ट्रॉलियों से हटा रहे जलकुंभी, तीन गुना ज्यादा लोडिंग

2024-04-28 143

नई मशीन की सहायता से पुरानी डीविडिंग मशीन काे झील से बाहर निकाला

अजमेर. आनासागर झील में चार दिन पहले आई नई डीविडिंग मशीन से जलकुंभी के निकालने के काम में गति जरूर आई है, लेकिन उससे अधिक अनुपात में यह फैल रही है। हवा के रुख के साथ यह लगातार दिशा बदल रही है। जलकुंभी को अधिक मात्रा में निकालने के लिए रविवार से निगम प्रशासन ने विशेष ट्रेक्टर-ट्रॉली लगाई है। इनका आकार बड़ा होने से यह सामान्य ट्रॉली से तीन गुना अधिक जलकुंभी का परिवहन कर सकेंगी। रविवार को इन ट्रॉलियों से बड़ी मात्रा में जलकुंभी निकाली गई।

पुरानी मशीन बाहर निकाली
झील में काम कर रही पुरानी डीविडिंग मशीन अब पूरी तरह ठप हो गई। रविवार को नई मशीन की सहायता से पुरानी मशीन को बाहर निकाला गया।

जलकुंभी के लगे ढेर

नई डीविडिंग मशीन आने के बाद जलकुंभी बाहर निकालने की गति बढ़ने से अब इसे बाहर रखने की समस्या हो गई है। रामप्रसाद घाट व विश्राम स्थली के सामने पुष्कर रोड पर जलकुंभी के पहाड़ बन गए हैं। निगम प्रशासन का कहना है कि पानी सूखने के बाद इन्हें ट्रेंचिंग ग्राउंड ले जाया जाएगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires