अजमेर.
दौराई कंचन नगर मस्जिद में शनिवार तड़के दाखिल हुए तीन नकाबपोश ने इमाम की डंडे से पीट-पीटकर निर्ममता से हत्या कर दी। वारदात में छह नाबालिग चश्मदीद है। उनको हत्यारों ने जान से मारने की धमकी देकर कमरे से बाहर निकाल दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। रामगंज थाना पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।