मोहनगढ. क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मतदान के लिए मतदाता सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए। कस्बे में स्थापित बूथों पर सुबह सात बजे से पहले ही मतदाता पंहुचने शुरू हो गए। हर कोई जल्दी से मतदान करके इस कार्य से मुक्त होना चाहता था। दोपहर की गर्मी से बचने के लिए हर कोई मतदान के लिए सुबह के समय जल्दी ही मतदान बूथ पर पहुंच गए। जिसके चलते मतदान केन्द्रों पर लम्बी लाईन लगनी शुरू हो गई। सबसे ज्यादा भीड़ महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बूथ नंबर 88 व 89 में देखने को मिली।