Rahasya : क्या है अजंता की गुफाओं का अनसुलझा रहस्य?

2024-04-26 25

Rahasya : Maharashtra के औरंगाबाद स्थित अजंता की गुफाओं में कई कलाकृतियां भारत के इतिहास को दर्शाती है, 900 साल पुराना ये ऐतिहासिक धरोहर विरान पड़ा हुआ है. इस गुफा में पूजा के कई साक्ष्य मिलते हैं, इस गुफा में अभी तक जीवन के कोई प्रमाण नहीं मिलें.