2nd Phase Voting: Hema Malini ने कहा "बड़ा-बड़ा काम किया है तो जनता खुश है।" Mathura Lok Sabha Seat

2024-04-26 0

2nd phase voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज (शुक्रवार) उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है. इन सबमें सबसे हाईप्रोफाइल सीट है मथुरा लोकसभा सीट है. वोटिंग के दिन Hema Malini ने कहा "बड़ा-बड़ा काम किया है तो जनता खुश है।" दूसरे चरण में 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। जिन 88 सीटों पर इस चरण में मतदान होगा उनमें आधी से अधिक सीटें यानी 52 भाजपा के पास थीं, वहीं कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं।