गर्मी चढ़ रही परवान, पेयजल संकट से लोग हो रहे परेशान

2024-04-25 32


हिण्डौनसिटी. गर्मी के परवान चढऩे के साथ ही शहर की पुरानी आबादी क्षेत्र के शाहगंज में रोजमर्रा लिए पानी के प्रबंध में लोगों के पसीने छूट रहे है। पेयजल संकट से परेशान लोगों ने गुरुवार को नक्कशक की देवी मंदिर तिराहे रीते बर्तनों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जलदाय विभाग के खिलाफ नारे लगाए।

Videos similaires