Rashtramev Jayate : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के Kannauj से अपना नामांकन भरा, इस दौरान उनके साथ सपा के कई दिग्गज मौजूद रहे, नामांकन करने के साथ ही अखिलेश ने जीत का दावा किया, इस सीट पर अखिलेश का मुकाबला BJP सुब्रत पाठक के साथ होगा, जिन्होंने 2019 के चुनाव में अखिलेश की पत्नी डिंपल को मात दी थी.