रानाबाई के सवामणी का प्रसाद चढ़ाने जा रहे परिवार को डम्पर ने कुचला, तीन मासूम सहित 5 की दर्दनाक मौत

2024-04-25 77

नागौर/हरसौर/भैरुन्दा. हरसौर के किसान तिराहे पर बुधवार दोपहर को तेज रफ्तार डम्पर ने कार को कुचल दिया, इस हृदय विदारक सडक़ हादसे में कार सवार तीन मासूम सहित 5 जनों की दर्दनाक मौत हो गई। 6 अन्य जने गंभीर घायल हो गए, जिन्हें अजमेर के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यह सभी लग्जरी कार में सवार होकर हरनावां रानाबाई के सवामणी का प्रसाद चढ़ाने और दर्शन करने जा रहे थे।

Videos similaires