Inheritance Tax Politics: 'विरासत' पर सियासत, राहुल की आफ़त, 'संपत्ति' पर तकरार, 2024 में आर-पार!

2024-04-25 3

Inheritance Tax Politics: 2024 के महासमर में मुस्लिम लीग और मंगल सूत्र के बाद विवादों का नया अध्याय जुड़ गया है.. पूरी राजनीतिक बहस विरासत और हड़प नीति पर आकर केंद्रित हो गई है.. राहुल गांधी के रणनीतिक गुरु अंकल सैम ने अमेरिका से ऐसा दांव चला कि भारत की सियासत में भूचाल आ गया है...पहले कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सवाल उठे.. इसमें मुस्लिम लीग की छाप तक बताई गई.. इसके बाद मनमोहन सिंह के 2006 वाले बयान की खूब चर्चा हुई.. और अब राहुल गांधी के अंकल सैम ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया...