भगवान महावीर की निकली रथ यात्रा : त्रिशलानन्दन के जयकारों से गुंजायमान हुआ गगन

2024-04-24 55

श्रीमहावीरजी. श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र में भगवान महावीर के वार्षिक मेले में बुधवार को भगवान महावीर की रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा में भगवान जिनेन्द्र का स्वर्णिम रथ जब मुख्य मंदिर से बाहर निकला तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु तपती धूप में त्रिशलानंदन की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े। गगनभेदी जयकारों से चांदनपुर वाले बाबा की नगरी गुंजायमान हो गई।

Videos similaires