Lakh Take Ki Baat : वोटिंग को लेकर FWICE की बड़ी मुहिम की है, साथ ही प्रोडक्शन हाउस को भी निर्देश दिए, फिल्म इंडस्ट्री के हर शख्स को वोट देना जरूरी, FWICE ने फैसला किया है कि, वोटिंग के दिन कोई भी मजदूर बिना वोट दिए काम नहीं करेगा, बता दें कि, FWICE से 5 लाख मजदूर जुड़े है.