यूरोप जाने वाले भारतीयों की यात्रा होगी आसान, मिलेगा लंबी अवधि और मल्टी-एंट्री वाला वीजा

2024-04-24 12

यूरोप (Europe) घूमने का प्लान कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी.अब दो साल का वीजा (Visa) हासिल करने पर 5 साल तक शेंगेन वीजा (Schengen Visa) की अवधि बढ़ सकती है .भारतीयों को मल्टी-एंट्री और लंबी अवधि का शेंगेन वीजा मिल सकता है. लेकिन किसे मिलेगा इन नए वीजा नियमों का फायदा?