कोटा. भामाशाहमंडी में मंगलवार को 2 लाख कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। गेहूं 25, धान (1718) 100, चना 50, मैथी 100 रुपए प्रति क्विंटल भाव तेज रहे। लहसुन 500 रुपए मंदा रहा। लहसुन 4000 से 18000 रुपए क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।