Mayawati in Aligarh : Aligarh में BSP अध्यक्ष मायावती की जनसभा
2024-04-23 21
Mayawati in Aligarh : Aligarh में BSP अध्यक्ष मायावती जनसभा कर रही है, इस दौरान मायावती ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा, BJP ने सिर्फ कागजी गारंटी दी है, BJP ने वादे पूरे नहीं किए, केवल पूंजिपतियों को मालामाल किया, BJP धन्नासेठों की मदद से चलती है.