Malaysia: मलेशिया में हवा में करतब दिखाते टकराए नेवी के दो हेलीकॉप्टर, 10 लोगों की मौत
2024-04-23 266
Malaysia Navy helicopters collide: मलेशिया में एक दर्दनाक हादसा हुआ है और रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड के लिए सैन्य रिहर्सल के दौरान हवा में नौसेना के दो हेलीकॉप्टरों के टकराने से चालक दल के दस सदस्यों की मौत हो गई है।