Gauahar khan के पति Zaid Darbar का वीडियो हुआ वायरल, ड्रेस बना कारण

2024-04-22 651

Gauahar khan-Zaid Darbar: चर्चित बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ‘गौहर खान’ के पति ‘जैद दरबार’ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। हाल ही में उन्हें एक इवेंट के दौरान अतरंगी ड्रेस में देखा गया। लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखा तो उनकी हंसी निकल पड़ी। लोगों ने कहा, ‘गौहर के कपड़े पहन लिया क्या भाई जल्दी-जल्दी में.’ दूसरे ने लिखा, ‘फैशन के नाम पर ये क्या हो रहा है.’
बता दें गौहर खान-जैद दरबार (Gauahar khan-Zaid Darbar) कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 25 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंध गए थे। आप भी देखें वायरल वीडियो-

Videos similaires