आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नए भवन में पीएचसी स्थानांतरित, रोगियों व स्टाफ को मिला सुकून....देखें वीडियो
2024-04-22 39
हल्दीना उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन हो गया था जर्जर। स्टाफ व रोगियों को हर समय रहता था हादसे का डर। सवा करोड की जमीन नि:शुल्क हुई आवंटित तो 225 लाख रुपए में बना नया भवन। इस नए भवन में स्थानांतरित होने से अब चिकित्सा स्टाफ को राहत है।