नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नियम बनाया था कि किसी भी थर्ड पार्टी पेमेंट वॉलेट की UPI ट्रांजेक्शन में 30% से अधिक हिस्सेदारी नहीं होगी. अगर किसी भी पेमेंट वॉलेट की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से अधिक होती है, तो उसे घटाने का इंतजाम किया जाएगा. फोन पे और गूगल पे आगे नए कस्टमर्स नहीं जोड़ पाएगा.
#googlepay #upi #phonpe #UPIrules #NPCI #RBI #amazonpay #paytm
~HT.97~ED.148~PR.147~