Rahasya : क्या है Ahemdabad के सिदी बशीर के दो मीनारों का रहस्य?

2024-04-22 19

Rahasya : Gujarat के Ahmedabad शहर में स्थित 500 साल पुरानी इन मीनारों में छिपा है अदभूत और अबूझ कारीगरी का राज. Ahmedabad के सारसपुर में स्थित सिदी बशीर की मस्जिद है, इस मस्जिद के दो मीनारों में एक पहेली छिपी हुई है, ऐसा कहा जाता है कि, दोनों मीनारों में से किसी भी मीनार को अगर हिलाया जाए तो दूसरी मीनार अपने आप हिलने लगती है.