बदमाशों का दुस्साहस : 15 मिनट में 27 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाशे .... देखें वीडियो

2024-04-21 1,423


महज 15 मिनट में दिया वारदात को अंजाम
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी
खैरथल. जिला मुख्यालय के रीको औद्योगिक क्षेत्र के इस्माइलपुर रोड पर शनिवार रात बदमाश पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को उखाडकऱ ले गए। एटीएम में 27 लाख रुपए कैश था। महज 15 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका फुटेज सामने आया है। खास बात यह है कि इस एटीएम पर कोई गार्ड भी तैनात नहीं था।
घटना शनिवार रात करीब 2.15 बजे की है। तीन नकाबपोश बदमाश एक सफेद कार से एटीएम के बाहर उतरे। पहले तीनों ने बिजली मीटर के साथ छेडख़ानी करते हुए लाइन फाल्ट की। उसके बाद शटर उखाडकऱ कैबिन में प्रवेश कर रस्सी के एक हिस्से को मशीन और दूसरे हिस्से को कार से बांधकर घसीटते हुए भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र ङ्क्षसह व ततारपुर के थानाधिकारी अंकेश कुमार मौ$के
पर पहुंचे।
चाय वाले ने दी घटना की सूचना : पुलिस के अनुसार घटना का सबसे पहले पता एटीएम के बगल में चाय का खोखा चलाने वाले राजकुमार ङ्क्षसधी को पता चला। •ाब वह सुबह करीब चार बजे खोखा खोलने के लिए पहुंचा तो एटीएम कैबिन खुला हुआ था तथा बाहर शीशे बिखरे दिखाई दिए। घबराए राजकुमार ने पहले इंड्स कम्पनी के रात्रिकालीन गार्ड को इसकी सूचना दी। यहां से पुलिस के पास सूचना पहुंची। मौ$के पर पहुंची पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कराते हुए कम्पनी में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो मालूम हुआ की एक स$फेद रंग की कार जिसमे चार जने सवार थे। वारदात के बाद एटीएम के ऊपर लगे खोल को बदमाश वहीं छोड़ गए। मौ$के पर जला मीटर व पास ही लगे बिजली के पोल पर तार जलने के निशान मौजूद पाए गए।

&सीसटीवी फुटेज में एक सफेद रंग की कार एटीएम को घसीटते हुए नजर आ रही है। घटना के बाद दो टीम गठित की गई है, जो मामले को देख रही है। वहीं, साइबर क्राइम टीमों से भी मदद ली जा रही है।
अंकेश कुमार, थानाधिकारी, ततारपुर
&एटीएम में शनिवार को ही 28 लाख रुपए डलवाए गए थे, जिसमे से करीब एक लाख रुपए की निकासी हुई है। एटीएम में करीब 27 लाख रुपए कैश था।
बलराम मीणा, शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, खैरथल

Free Traffic Exchange