नैनवां बस स्टैण्ड के हाल: पंखे टूट रहे, वाटर कूलर बंद, छाया भी नहीं

2024-04-21 75

यात्री प्रतीक्षालय में लगे पंखे टूट रहे है, वाटर कूलर बन्द पड़ा है, टॉयलेट गंदे पड़े है। नैनवां के बस स्टैंड के ऐसे हाल बने हुए है। बसों के इंतजार में खड़े यात्रियों के लिए न छाया की व्यवस्था है और न ही ठंडे पानी की। बस स्टैंड पर छाया की ठौर पर दुकानदारों का अतिक्रमण हो रहा है। बस स्टैंड की दशा सुधारने वाला कोई नहीं है।

Videos similaires