महिलाएं 41 डिग्री तापमान में एक किमी दूर चम्बल नदी से ला रही पानी

2024-04-21 177

खेड़ली बंधा गांव में पीने योग्य पानी नहीं होने से गांव की महिलाओं को रोज एक किमी दूर जंगल के रास्ते से होकर चम्बल नदी तक जाना पड़ रहा है और वहां से सिर पर मटकी रख कर पानी लेकर आना पड़ता है। गर्मी की आहट के साथ ही पेयजल समस्या गहराने लगी है, जिससे नदी पर पानी लेने जाने वाली महिलाओं की संख्या भी बढ़ने लगी है।

Videos similaires