बिग-टेक कंपनियों (Big Tech Companies) में छंटनी (Layoffs) कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार गूगल (Google) से 28 कर्मियों की बर्खास्तगी का मामला थोड़ा अलग है. कर्मी कंपनी पर इजरायल (Israel) से जुड़े प्रोजेक्ट (Project Nimbus) को खत्म करने की मांग कर रहे थे. गूगल ने कहा कि ऐसे कर्मियों के लिए कंपनी में कोई जगह नहीं है. पूरा मामला जानें वीडियो में.