Rashtramev Jayate : Pakistan के कराची में भारी बारिश की चेतावनी

2024-04-18 695

Rashtramev Jayate : Dubai में हुए भारी बारिश और बाढ़ से हुई तबाही ने पूरे शहर को बर्बाद कर दिया, Dubai के बाद Pakistan में ये खतरा मंडरा रहा है, दरअसल, Pakistan के कराची में भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है, भारी बारिश के साथ-साख सैलाब का खतरा भी है, ऐसी संभावना है कि अगले 24 घंटे में सिंध के दक्षिणी हिस्सों में बारिश होगी.