रेलवे थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया था। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
हैड कांस्टेबल बदन सिंह ने बताया कि रंगपुर नया भदाना निवासी रेलवे कर्मचारी (प्वाइंटमैन) रमेश चंद लोधा (48) की रंगपुर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई। रमेश बुधवार सुबह उसके स्टॉफ में कार्यरत उनके परिचित के यहां शादी में करोली गया था। रात 3 बजे करीब सूचना मिली थी रंगपुर रोड पर हादसा हुआ है।