छत्तीसगढ़ में हो रहा कृषि का चहुंमुखी विकास, किसान उत्पादक संगठन निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका

2024-04-18 10

छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार ने FPOs यानी Farmers Producers Organisation जो किसान उत्पादक संगठन हैं, की शुरूआत करके छोटे किसानों को खेती से संबंधित हर तरह की जानकारी आसानी से मुहैया कराने की कोशिश की है. किसानों को इन FPOs से तकनीकी सेवाओं से लेकर प्रॉसेसिंग, मार्केटिंग और मंडियों में अपना उत्पाद बेचने तक की सभी जानकारी और मदद मिलती है. इसके अलावा इन FPOs की मदद से इन किसानों को सस्ते दामों पर कृषि संबंधी दवाई, बीज और उपकरण भी मिल जाती है.


#ChhattisgarhPFO #PMNarendraModi #ChhattisgarhFarming
~HT.178~

Free Traffic Exchange

Videos similaires