यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में यूपी के लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने देशभर में टॉप किया है। ये उनका तीसरा प्रयास था। आदित्य श्रीवास्तव मौजूदा वक्त में हैदराबाद में अंडर ट्रेनिंग हैं। 2022 में उन्हें आईपीएस सर्विसेज मिली थी। बेटे की इस कामयाबी पर आदित्य का परिवार खुशी से गदगद है। आदित्य के पिता ने कहा कि उसने बचपन के पढ़ाई के सिवाय कुछ नहीं किया है।
#UPSCTopper #UPSCCSETopper #UPSCCivilServicesTopper #AdityaShrivastava #IAS #IPS