NSE के MD और CEO Ashish Chauhan ने बताया देश में कैसे तेजी से हुआ आर्थिक विकास

2024-04-16 39

राजनीतिक स्थिरता और पिछले 10 वर्षों में देश में मजबूत सामाजिक सुरक्षा ढांचे के निर्माण के कारण भारतीय शेयर बाजारों की गणना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बाजारों में की जाती है। यह बात नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कही। भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों से नजदीक से जुड़े और बीएसई व एनएसई में सेवा दे चुके चौहान ने आईएएनएस के साथ बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि जब किसी देश में गरीबी कम होती है, तो लोगों का आत्मविश्वास स्तर बढ़ता है और वे आर्थिक गतिविधियों में व्यापकता के साथ भाग लेना शुरू करते हैं। इससे विकास में तेजी आती है।

#NSE #Nifty #Sensex #ShareMarket #AshishChauhan #IndianEconomy

Videos similaires