Salman Khan Firing : सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले शूटर्स ने पनवेल में लिया था किराए का घर
2024-04-16 5
Salman Khan Firing : सलमान खान के घर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा हुआ, शूटर्स ने पनवेल में किराए का घर लिया था, ये 18 मार्च तक पनवेल के हरिग्राम में रुके थे, और एक अप्रैल को होली मनाने घर चले गए थे, शूटर्स को Mumbai में हथियार मुहैया कराए गए थे.