नवरात्रि के नौ दिनों तक अखंड ज्योति जलाकर माता का पूजन करने के बाद आपको इसे नवमीं तिथि या दशहरा के दिन ठंडा करना चाहिए और ज्योत की ठंडी बाती को निकालकर किसी पवित्र नदी या तालाब में विसर्जित कर देना चाहिए। मान्यता है कि जब घर में अखंड ज्योत जलती है तब जीवन में अखंड सुख समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है जिससे धन धान्य में भी बढ़ोतरी होती है। इस ज्योत की शक्ति से परिवार से सारे अवरोध और कष्ट दूर हो जाते हैं । अखंड ज्योति का विसर्जन कैसे करें,दीया ना बुझे तो क्या करना चाहिए ?
#akhandjyotivisarjanvidhi2024 #akhandjyotikavisarjankaisekare #chaitranavratrikebaadakhandjyoti #navratrikebadakhandjyoti
~PR.111~ED.284~