BIGGEST Stock Market CRASH Is Here? | क्या मंगलवार को भी मार्केट होगी क्रैश? 16 April 24 Market

2024-04-15 11

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में निवेशकों की बिकवाली के चलते भारतीय बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग आईटी और एफएमसीजी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स भी औंधे मुंह जा लुढ़के. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 845 अंकों की गिरावट के साथ 73,399 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 247 अंकों की गिरावट के साथ 22,272 अंकों पर बंद हुआ है. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 786 अंक गिरकर बंद हुआ है.

#IranIsraelWar #StockMarket #ShareMarketAnalysis #ShareMarketPrediction
~HT.99~PR.147~ED.148~