मुख्य सड़क के बीच पड़ी गिट्टी बजरी दे रही दर्द

2024-04-15 26

शहर में मेगा हाइवे से बस स्टैंड तक आने वाले वाली मुख्य सीसी सडक पर बस स्टैंड के समीप सीपेज नाले के पास ही सड़क के बीच कई माह से ठेकेदार ने गिट्टी व बजरी डाल कर छोड़ दी है, जिससे आए दिन दुपहिया वाहन चालक फिसलकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

Videos similaires