सात माह से ट्यूबवेल खराब, पानी के लिए परेशान ग्रामीण

2024-04-12 48

ग्राम पंचायत छाबडिय़ों का नयागांव के राजस्व ग्राम कुम्हरला में सात माह से सार्वजनिक बोरिंग की मोटर खराब होने से बंद पड़ी हुई है, जिससे करीब पचास घरों की बस्ती के ग्रामीण महज एक हैंडपंप एवं दूर दराज स्थित कुओं से पानी जुटाने की मजबूरी झेल रहे हैं।

Videos similaires