आईफोन पर हो सकता है पेगासस जैसे स्पाईवेयर का अटैक, एप्पल ने दी चेतावनी

2024-04-12 8

एप्पल (Apple) ने भारत समेत 91 देशों के यूजर्स को नए स्पाईवेयर (Spyware) हमले को लेकर चेतावनी जारी की है. पेगासस (Pegasus) का इस्तेमाल सलेक्टेड यूजर्स को टारगेट बना कर किया जा रहा है. ये थ्रेट नोटिफिकेशन तब और भी अहम हो जाता है जब भारत (India) समेत 60 देशों में इस साल चुनाव (Elections) होने हैं. जानें पूरी खबर इस वीडियो