जिले में किसान रबी सीजन में बुवाई की गई फसल को समेटने में जुटा हुआ है और अचानक मौसम ने पलटा मारा है। अंधड और हल्की बूंदाबांदी ने किसानों की मुश्किले बडा दी हैं। अभी किसानों की ओर से 50 से 60 फीसदी तक फसल को खेतों से सेमटा है और अभी 30 से 40 फीसदी फसल खेतों में मौजूद है।