Rajkumar Anand Resigns : Delhi सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद का इस्तीफा

2024-04-10 6

Rajkumar Anand Resigns : Delhi सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने इस्तीफा दे दिया, राजकुमार आनंद ने इस्तीफा देते हुए कहा, AAP भ्रष्टाचार में डूबी है. इसी बीच राजकुमार आनंद इस्तीफे पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, ED-CBI का इस्तेमाल कर हमारे नेताओं को तोड़ा जा रहा, राजकुमार आनंद के घर पर ED ने रेड की थी