युवा वकील बोले- शहर में उद्योग पनपे तो युवाओं को मिले रोजगार

2024-04-08 144

देश में पहले ही महंगाई की मार कम नहीं है। अजमेर में शिक्षा व औद्योगिक विकास थम गया है। नए तकनीकी संस्थान नहीं खुल रहे ऐसे में युवाओं को रोजगार की तलाश में बाहर जाना पड़ता है। शहर में पेयजल जैसी मूलभूत समस्या का निदान नहीं हो पा रहा।