नवसंवत्सर के प्रचार के लिए चार श्वेत अश्व आराध्य गोविन्द देवजी मंदिर से पूजा अर्चना कर रवाना किए गए। यह अनूठा कार्यक्रम नवसंवत्सर के प्रति जागरूता लाने और नवसंवत्सर 2081 का प्रचार प्रसार करने के लिए किया गया। इसमें अश्व के दोनों तरफ नवसंवत्सर के शुभकामनाओं के बैनर लगे