Lakh Take Ki Baat : Delhi में CBI ने बच्चा चोरी गैंग पर कसा शिकंजा

2024-04-06 116

Lakh Take Ki Baat : Delhi में CBI ने बच्चा चोरी गैंग पर शिकंजा कसा है, CBI की टीम ने छापा मारकर कई बच्चों को बरामद किया है, साथ ही साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बच्चा चोरों के इस गैंग में कई अस्पतालों के मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है, साथ ही इसके विदेशों तक भी तार फैले होने की बात कही जा रही है.