Rashtramev Jayate : Raipur के पावर कंपनी में आग लगने से कई ट्रांसफर्मर फटे

2024-04-05 902

Rashtramev Jayate : Raipur में पावर कंपनी में भीषण आग लग गई है, कार्यालय के गोदाम में रखे ट्रांसफर्मर में अचानक हुए ब्लास्ट से आग लग गई, ऑफिस में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही थी, 3 किलोमीटर के इलाके को खाली करवाया गया.