Watch Video: फलसूंड में 14 एमएम बारिश, गिरे चने के आकार के ओले
2024-04-05
50
सरहदी जिले के फलसूंड व आसपास क्षेत्र में शुक्रवार की शाम बदले मौसम व तेज बारिश से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। फलसूंड गांव के तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार 14 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।