कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड से एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. चुनावी हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी की पास कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है. वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति करीब 11,14,02,598 रुपये की है. इस तरह से उनके पास कुल संपत्ति 20,38,61,862 रुपये की है.
#rahulgandhi #rahulgandhinetworth #loksabhaelection2024 #election #congress #bjp
~HT.99~PR.147~ED.148~