महंगाई से UPI तक, RBI मॉनिटरी पॉलसी के 5 बड़े ऐलान जिनके बारे में जानना है जरूरी

2024-04-05 31

आज RBI गवर्नर शक्तिकांता दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने FY25 की पहली मॉनिटरी पॉलिसी (Monetary Policy) का ऐलान किया. लगातार सातवीं बार रेपो रेट (repo rate) को 6.5% पर बरकरार रखा गया है. साथ ही गवर्नर ने महंगाई (inflation), पेट्रोल-डीजल के दाम (fuel prices) और UPI से जुड़े कुछ बड़े बदलावों की भी घोषणा की.