जल्दी के चक्कर में ट्रेन के नीचे से निकल रहा था, ट्रेन चल दी और कट गए दोनों पैर

2024-04-04 7

कोटा. बूंदी जिले के केशवरायपाटन क्षेत्र के छोटी तीरथ निवासी एक व्यक्ति नेे खेत में जल्दी पहुंचने के चक्कर में गलत कदम उठा लिया। ट्रेन के नीचे से निकल कर दूसरी तरफ जाने की कोशिश की तो टे्रन चल पड़ी और उसके दोनों पैर कट गए। व्यक्ति को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Videos similaires