Vistara Flight Cancellation: 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल, Vistara Airlines में क्यों मचा हंगामा?

2024-04-03 4

देश के एविएशन सेक्टर में तेजी से उड़ान भर रही विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) के सामने अचानक संकट खड़ा हो गया है। बड़ी संख्या में पायलट छुट्टी पर है। इससे हवाई जहाजों को उड़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में पायलट और क्रू मेंबर नहीं मिल रहे और इस कारण सोमवार और मंगलवार को दो दिनों में ही विस्तारा की दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों से टेक ऑफ होने वाली 100 से अधिक फ्लाइट कैंसल हो गईं। कम से कम इतनी ही फ्लाइट आधा घंटे और इससे काफी देरी से टेक ऑफ कर सकीं। फ्लाइट कैंसल होने की यह संख्या मंगलवार-बुधवार की देर रात तक 70 तक पहुंच सकती है। फ्लाइट के कैंसल और डिले होने से विस्तारा से उड़ान भरने वाले यात्रियों के सामने बड़ी दिक्कत हो रही है।


vistara flight cancellation,vistara flight delay,vistara pilot shortage,vistara pilot crisis,why vistara flights cancelled,vistara cancellation news,vistara airlines,vistara news,vistara airlines news today,vistara crisis,vistara flight,vistara pilot strike,vistara cancellation polvistara airlines pilot salary,vistara airlines news,vistara flight cancelled today,vistara airlines issue,vistara airlines pilot,latest news,goodreturns,breaking news


#vistaraairlines #airindia #tata
~HT.178~PR.147~ED.148~GR.124~