अदाणी ग्रीन एनर्जी का कमाल, 10,000 MW रीन्युएबल एनर्जी वाली देश की पहली कंपनी

2024-04-03 6

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने रीन्युएबल एनर्जी (Renewable Energy) के क्षेत्र में नया कीर्तिमान हासिल किया है. ये देश की पहली कंपनी बन गई है जिसका रीन्युएबल एनर्जी का ऑपरेशन पोर्टफोलियो (operation portfolio) 10,000 MW को पार कर गया है. ये 58 लाख से ज्यादा घरों को बिजसी देगा. जानें पूरी खबर इस वीडियो में