पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर काफी निर्भर हैं. यही वजह है कि बीते सालों में यहां की सड़कों की हालत को ना सिर्फ सुधारा गया है बल्कि उन्हें डबललेन और फोरलेन किया गया है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को मोदी सरकार की ओर से मिली ये वो सौगातें है जिन्होंने प्रदेश की दशा और दिशा पूरी तरह से बदल कर रख दी है.
Himachal Highways, देवभूमि हिमाचल प्रदेश, अटल टनल, PM Narendra Modi,समदो काजा ग्रांफू हाईवे, पिंजौर नालागढ़ फोरलेन, Himachal Tourism
#HimachalHighways #PMNarendraModi #HimachalTourism
~HT.95~