IPL 2024 : IPL का 17वां सीजन शुरू हो चुका है, अब तक खेले गए मैचों में देखा जाए तो Kolkata Knight Riders अपनी दूसरी जीत के बाद बढ़त बनाकर प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, वही Royal Challengers Bengaluru हार के बाद 6ठें स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि, Chennai Super Kings अभी भी पहलें नंबर पर काबिज है.