बजट के अभाव में शहर में विकास कार्य ठप

2024-03-27 4

कोटा.नगर विकास न्यास (यूआईटी) में बजट के टोटे के चलते शहर के विकास, निर्माण व रखरखाव के काम अटक गए हैं। कई नए कार्य बजट के अभाव में शुरू नहीं हो पा रहे हैं। दूसरी ओर बजट के अभाव में छह माह से अटके करीब 100 करोड़ के सैंकड़ों निर्माण व विकाय कार्यों का भुगतान अब तक नहीं हो सका है