कोटा.कोटा शहर व आसपास के क्षेत्रों में गर्मियों में चार घंटे बीतने से पहले ही आग सुलग उठती है। आग लगने के कारण शोर्ट सर्किट, पराली जलाने और झुलते तार सबसे बड़े कारण बन कर उभरे है।